राज्य कर्मचारी राज्य आयोग के सदस्य का कैसरगंज दौरा
- बोले, कैसरगंज कस्बा शीघ्र बनेगा नगर पंचायत
- बाल्मीकि समाज को प्राप्त होंगे रोजगार के अवसर
रिपोर्ट-रमेश चन्द्र गुप्ता
बहराइच। उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी आयोग के सदस्य श्याम लाल बाल्मीकि ने कैसरगंज भ्रमण के दौरान एसडीएम महेश कुमार कैथल से मुलाकात की और विगत वर्ष 2009 मे ग्राम लखनीपुर में हुए हादसे में दो सफाई कर्मियो की मौत के प्रकरण में पीड़ित परिजनो को 10-10 लाख की आर्थिक सहायता दिलाये जाने का आग्रह किया।
प्राप्त सूचना के अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी आयोग के सदस्य श्याम लाल बाल्मीकि ने कैसरगंज तहसील पहुंच कर एसडीएम महेश कुमार कैथल से मिलकर उनसे वर्ष 2009 मे थाना कैसरगंज अन्तर्गत लखनीपुर मे सौप्टिक टैंक की सफाई करते समय ग्राम ऐनी हतिन्सी निवासी राजेश बाल्मीकि व मुन्नालाल वाल्मीकि पुत्र बाबूलाल की हुई मौत की घटना की जानकारी देते हुए शासनादेश के अनुपालन मे मृतक आश्रितो को दस-दस लाख रूपये की आर्थिक सहायता दिलाये जाने का आग्रह किया।
उन्होने पीडित परिजनो से मुलाकात कर उन्हे आश्वासन दिया कि यदि वे पात्र होगे तो उन्हे जरूर आर्थिक सहायता दिलाई जायेगी। उन्होने एसडीएम से इस प्रकरण की पूरी जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए कहा। उन्होने कहा कैसरगंज कस्बा शीघ्र ही नगर पंचायत बनने की राह मे है और कस्बे की साफ-सफाई का जिम्मा सम्भालने वाले हमारे बाल्मीकि समाज के लोगो को भी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।