मेरठ में पालतू कुत्तों के लिए भाई ने ले ली बहन की जान
20 कुत्तों के लिए रोटी बनाने के लिए अक्सर होता था झगड़ा
मेरठ: मेरठ जिले के गंगा सागर कॉलोनी के पास कैलाश वाटिका में रहनेवाले एक युवक ने 20 कुत्तों का खाना नहीं बनाने पर बहन की गोली मारकर हत्या कर दी. युवक रोज अपनी बहन से 20 कुत्तों के लिए रोटी बनाने के लिए कहता था, जिसे लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था. सोमवार की रात बहन ने कुत्तों के लिए रोटी बनाने से इनकार किया तो भाई ने बहन की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया. देर रात पुलिस ने उसे गिररफ्तार कर लिया है.
कुत्तों का व्यापार करता है हत्यारा
जानकारी के मुताबिक कैलाश वाटिका निवासी योगेंद्र कुमार बिल्डर है और मूल रूप से रजपुरा का रहने वाला है. इनकी मां सरोज, बहन पारुल और छोटा भाई आशीष सोमवार को घर पर ही थे, जबकि योगेंद्र दिल्ली में थे. आशीष कुत्तों का व्यापार करता है और देरशाम करीब 7:30 बजे आशीष ने पारुल को अपने 20 कुत्तों के लिए खाना बनाने को कहा. बहन पारुल ने जब कुत्तों के लिए खाना बनाने से मना कर दिया जिसके बाद दोनों भाई-बहन के बीच झगड़ा हुआ. करीब आठ बजे रात को आशीष ने तमंचे से पारुल पर फायर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही भावनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी आशीष को गिरफ्तार कर लिया गया|
हत्या के बाद रिश्तेदारों को दी जानकारी
आशीष ने पारुल की हत्या करने के बाद अपने रिश्तेदारों और परिजनों को भी फोन किया और बताया कि मैंने पारुल को गोली से उड़ा दिया है. रोज- रोज का कलेश हो रहा था, इसलिए जड़ ही खत्म कर दी है. इतना कहने के बाद उसने फोन काट दिया. रिश्तेदारों ने ही पुलिस को कॉल कर इसकी जानकारी दी.