दुनिया भर में गूगल की सेवाएं रही बाधित
नई दिल्ली: आज गूगल की कई सेवाएं बाधित हो गईं। शाम करीब 5.20 बजे गूगल की जीमेल सेवा और हैंगआउट समेत कई सेवाओं पर एरर का पेज दिखने लगा। यूट्यूब पर भी यही हाल था। हालांकि, गूगल सर्च इंजन यानी google.com पूरे समय सही से काम करता रहा। गूगल की इन सेवाओं के बाधित होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। करीब 6.05 बजे गूगल की सभी सेवाएं वापस शुरू हो गईं।
अगर सर्च इंजन google.com को छोड़ दें तो गूगल की लगभग सभी सेवाएं बाधित नजर आ रही हैं। भले ही बात गूगल ड्राइव की हो, गूगल चैट की हो, गूगल मीट की हो या फिर गूगल क्लाउड सर्च की हो। अभी गूगल की सेवाएं बाधित हुए चंद सेकेंड भी नहीं हुए कि ट्विटर पर #YouTubeDOWN और #googledown ट्रेंड करने लगा। कोई अपने जीमेल के एरर पेज का स्क्रीन शॉट डालने लगा तो कोई यूट्यूब की हालत पर लोगों का ध्यान खींचने लगा। वहीं हैंगआउट से होने वाली परेशानियों को भी लोग ट्विटर पर रिपोर्ट करने लगे।
गूगल की यह सेवाएं सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बाधित रहीं । अमेरिका के कैलिफोर्निया से भी ऐसी शिकायत आई है। बता दें कि इससे पहले 25 सितंबर को भी अमेरिका में जीमेल समेत गूगल की कुछ सेवाएं बाधित हुई थीं।