ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा चोटिल होने की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। जडेजा के स्थान पर शार्दुल ठाकुर को टीम में मौका दिया गया है।

रवींद्र जडेजा ने तीसरे वनडे और पहले टी20 मैच में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। ऐसे में उनकी कमी से भारत को बड़ा झटका लगा है।

भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन ने शुक्रवार को कहा कि रविंद्र जडेजा भारतीय पारी पूरी करने के बाद चक्कर महसूस कर रहे थे जिसके बाद उनके विकल्प के तौर पर उतारे गये युजवेंद्र चहल ने सभी को दिखाया कि किसी भी समय मिले मौके के लिये कैसे तैयार रहना चाहिए।

चहल टीम में शामिल नहीं थे, वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में रविंद्र जडेजा के कनकशन विकल्प के तौर पर आये और उन्होंने 25 रन देकर तीन विकेट चटकाकर मैच जीतने में अहम भूमिका निभाई।