जीत के बाद बोले कोहली, कन्कशन सब्स्टीट्यूट हमारे लिए काम कर गया
नई दिल्ली। वनडे सीरीज 3-0 से गंवाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 सीरीज की जीत के साथ शुरूआत की है। तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया को 11 रन से हरा दिया है। मैच में ना सिर्फ बल्लेबाजी सही दिखी बल्कि गेंदबाजों ने भी लय फिर से हासिल कर ली है। मैच के हीरो रहे युजवेंद्र चहल जिन्होंने 25 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए। मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने बयान देते हुए कहा कि उनके लिए कन्कशन सब्स्टीट्यूट काम कर दिया।
कोहली ने कहा, “मैच में चहल के होने की कोई योजना नहीं थी। कन्कशन सब्स्टीट्यूट एक अजीब चीज है, जो आज हमारे लिए काम कर गया। चहल ने विरोधी खिलाड़ियों को पस्त करने के लिए अच्छा खेल दिखाया।” बता दें कि बल्लेबाजी के दाैरान रविंद्र जडेजा सिर पर गेंद लगने से चोटिल हो गए थे, जिस कारण उनकी जगह चहल को शामिल किया गया जिन्हें प्लेइंग इलेवन में नहीं रखा था।
भारतीय टीम ने सातवें ओवर में लगातार 2 कैच छोड़ दिए थे। ओपनिंग जोड़ी आरोन फिंच व डार्सी शाॅट में नजर आ रहे थे। कोहली ने कहा, ”मुझे लगा कि उन्होंने शानदार शुरुआत की है। वे खतरा बनकर मंडरा रहे थे। उन्होंने हमें माैके दिए, पर यही टी 20 क्रिकेट है।” बता दें कि फिंच ने 35 तो डार्सी शाॅट ने 34 रनों की पारी खेली थी। इसके आगे कोहली ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में, आपको अंत तक कड़ी मेहनत और तीव्रता दिखाने की जरूरत है। उन्होंने आखिरी गेम में सुंदर बल्लेबाजी की। नटराजन को लग रहा है कि वह काफी सुधार कर सकते हैं। चाहर ने भी अच्छी गेंदबाजी की। चहल ने हमें खेल में वापस ला दिया। हार्दिक का कैच गेम चेंजर रहा।