मुंबई इंडियंस के आलराउंडर क्रुणाल पंड्या को मुंबई एयरपोर्ट पर रोका गया, अवैध सोना लाने का आरोप
मुंबई: आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या को मुंबई एयरपोर्ट पर अवैध सोना लाने के आरोप में रोका गया. उन पर आरोप है कि वो यूएई से तय सीमा से ज्यादा सोना लेकर आए साथ ही उनके पास से कुछ कीमती सामान भी मिला है. क्रुणाल पंड्या को डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस के अधिकारियों ने पूछताछ के लिए रोका, बाद में उन्हें छोड़ा गया.
सोने के ज़ेवर, मंहगी घड़ियाँ, कीमती सामान मिला
क्रुणाल पंड्या के पास से 2 सोने के कंगन और कुछ महंगी घड़ियां और कीमती सामान भी मिला और उनसे सोने और बाकी कीमती सामान के कागज मांगे गए. अधिकारी के अनुसार, एक साल से ज्यादा वक्त तक विदेश में रहने वाला व्यक्ति 50 हजार रुपए तक का सोना भारत में ड्यूटी फ्री लेकर आ सकता है वहीं, महिला एक लाख रुपए तक का सोना ला सकती हैं. इस शर्त में सिर्फ सोने के आभूषण लागू हैं, जबकि सोने के सिक्कों और बिस्किट्स पर ड्यूटी देनी पड़ती है.