बिहार चुनाव नतीजे: कम अंतर वाली सीटों पर दोबारा हो सकती है गिनती, चुनाव आयोग
नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने कहा कि वे किसी के दबाव में नहीं हैं. कोरोना की परिस्थिति में नतीजे देर से आना स्वाभाविक है. अधिकतर सीटों पर नतीजे जारी किए जा चुके हैं. जहां कम फासले से उम्मीदवार जीते हैं वहां दोबारा से गिनती की जा सकती है. बाकी दूसरे मुद्दों का भी समाधान आयोग कर रहा है.
डीईसी चंद्र भूषण सिंह ने कहा, ”हमारी वेबसाइट के अनुसार -146 सीटें पर नतीजे घोषित किए जा चुके हैं. 97 सीटों पर रुझान दिए गए है. एक घंटे पहले सोशल मीडिया में एक संदेश आया था कि 119 सीटें एक पार्टी ने जीती हैं. परिणाम केवल 146 में दिखाए गए हैं.”
रिकाउंट के बारे में आयोग ने कहा कि ईसी निर्देश के मुताबिक डाक के मतपत्र से कम मार्जिन को अस्वीकार कर दिया गया. सभी अस्वीकृत डाक मतपत्रों को परिणामों की घोषणा से पहले सत्यापित किया जाएगा और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी. इसलिए ऐसी स्थिति जब भी आए .. तो इस प्रक्रिया का पालन करना होगा. अगर स्थिति उत्पन्न होती है तो हम आधी रात को मीडिया का संक्षिप्त विवरण भी दे सकते हैं.”