Whitehouse के और करीब बाइडेन, नेवाडा में बढ़त, ट्रम्प पहुंचे अदालत
वाशिंगटन: डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने बुधवार को कहा कि वह चुनाव जीतने के लिए 270 ‘इलेक्टोरल कॉलेज सीट’ के जादूई आंकडें को पाने के लिए पर्याप्त राज्यों में जीत हासिल कर रहे हैं। कई प्रमुख मीडिया संगठनों के विस्कॉन्सिन और मिशिगन राज्यों में बाइडेन को विजयी बताने के बाद पूर्व उप राष्ट्रपति ने एक बयान में इसे अमेरिकी जनता, लोकतंत्र और अमेरिका की जीत करार दिया।
बाइडेन को अबतक 264 ‘इलेक्टोरल कॉलेज सीट’
‘फॉक्स न्यूज़’ के अनुसार बाइडेन को 264 ‘इलेक्टोरल कॉलेज सीट’ हासिल हुई हैं वहीं रिपब्लिकन पार्टी से उनके प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप को 214 सीट मिली है। ‘पोलिटिको’ के अनुमान के मुताबिक बाइडेन को 264 वहीं ट्रंप को 214 ‘इलेक्टोरल कॉलेज सीट’ मिली हैं। ट्रंप के प्रचार अभियान ने मिशिगन और विस्कॉन्सिन में मतगणना को अदालत में चुनौती दी है। बाइडेन ने अपने गृह राज्य डेलावेयर में अपने भाषण में कहा,‘‘ ये केवल मेरी जीत नहीं होगी या हमारे अकेले की जीत नहीं होगी। ये अमेरिकी जनता, हमारे लोकतंत्र और अमेरिका की जीत होगी।
‘ब्ल्यू’ या ‘रेड’ की नहीं अमरीका की जीत
जब हम जीतेंगे तो कोई ‘ब्ल्यू’ राज्य या ‘रेड’ राज्य नहीं होगा, केवल संयुक्त राज्य अमेरिका होगा। ईश्वर आप सबका भला करे और हमारे सैनिकों की रक्षा करे।” उन्होंने कहा यह स्पष्ट है कि हम राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए जरूरी ‘‘ 270 सीट पाने के लिए पर्याप्त राज्यों में जीत दर्ज कर रहे हैं।” उनके संबोधन के दौरान पार्टी की उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस भी उनके साथ मौजूद थीं।
एक दर्जन से अधिक भारतवंशियों ने राज्यों में दर्ज की जीत
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के साथ-साथ कई राज्यों में भी हुए चुनावों में पांच महिलाओं सहित एक दर्जन से अधिक भारतवंशियों ने जीत दर्ज की है। कई मायनों में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लिए ऐसा पहली बार हुआ है। इनके अलावा चार भारतीय मूल के उम्मीदवार- डॉ.एमी बेरा, प्रमिला जयपाल, रो खन्ना और राजा कृष्णमूर्ति- अमेरिकी कांग्रेस के निम्न सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के लिए दोबारा निर्वाचित हुए हैं।
संयुक्त राष्ट्र का टिप्पणी से इंकार
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के प्रवक्ता ने कहा कि वह इस समय अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2020 पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं और पूरी प्रक्रिया पर करीब से नजर रखी जा रही है। प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बुधवार को कहा, ‘‘ नहीं, इस समय नहीं। मेरा मतलब है कि हम निश्चित तौर पर पूरी प्रक्रिया पर करीब से नजर बनाए हुए हैं। अब भी प्रक्रिया चल रही है। इस समय हम टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं।” प्रवक्ता ने यह जबाव अमेरिकी चुनाव के बारे में उनकी राय पूछे जाने पर दिया।