ढीले पड़े मैक्रां के सुर, कहा-अपमानजनक कार्टूनों के प्रकाशन पर मुसलमानों की भावनाओं को समझते हैं
तेहरान: फ़्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रां ने शनिवार को अलजज़ीरा टीवी चैनल से बात करते हुए इस्लाम विरोध अपने बयान से पलटी मारते हुए कहा कि वह अपमानजनक कार्टूनों के प्रकाशन पर मुसलमानों की भावनाओं को समझते हैं और कुछ लोग हैं जो इस्लाम की छवि ख़राब करके पेश करते हैं और उसका बचाव करते हैं।
उनका कहना था कि कार्टून का प्रकाशन कोई सरकारी मामला नहीं है बल्कि इसका संबंध समाचारपत्रों से है जिसका सरकार से कोई वास्ता नहीं है।
ज्ञात रहे कि फ़्रान्सीसी पत्रिका चार्ली हेब्दू में पिछले दिनों पुनः पैग़म्बरे इस्लाम सल्लल्लाहो अलैहे व आलेही व सल्लम का अनादर करने वाला एक कार्टून प्रकाशित किया गया।
फ़्रान्स के राष्ट्रपति अमानोएल मैक्रां ने इसका खुलकर समर्थन किया। फ़्रांस के राष्ट्रपति ने इस प्रकार के कार्टूनों का समर्थन करते हुए इसे अभिव्यक्ति की आज़ादी बताया था और कहा था कि उनका देश इस प्रकार के कार्टूनों के प्रकाशन का समर्थन करता रहेगा। उन्होंने रविवार को एक ट्वीट करके कहा कि हम नहीं झुकेंगे।
याद रहे कि गुरूवार को फ़्रांस के नीस नगर के एक गिरजाघर के निकट एक आतंकवादी हमले में 3 लोग मारे गए थे जबकि कई दूसरे घायल भी हुए थे। शुक्रवार की शाम को एक व्यक्ति ने राजधानी पेरिस में एक पुलिस अधिकारी पर दो चाक़ुओं से हमला कर दिया लेकिन पुलिस अफ़सर को कोई नुक़सान नहीं पहुंचा। हमलावर को गिरफ़्तार कर लिया गया जबकि शनिवार की शाम भी लियोन शहर में फ़ायरिंग की घटना घटी है।