जब सिंधिया बोले, हाँ मैं कुत्ता हूं!
शिवपुरी: भारतीय जनता पार्टी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला बोला है. शनिवार को शिवपुरी में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, “कमलनाथ जी मुझे कुत्ता कहते हैं, हाँ मैं एक कुत्ता हूँ क्योंकि मैं लोगों का सेवक हूँ … क्योंकि एक कुत्ता अपने मालिक की रक्षा करता है और अगर कोई भ्रष्ट और गैर-इरादतन नीतियां लाता है तो यह कुत्ता उस व्यक्ति पर हमला करेगा.”
हाँ मैं कुत्ता हूँ
सिंधिया ने कहा, “कमलनाथ जी अशोक नगर में आए थे. उन्होंने कहा था कि मैं कुत्ता हूं. मैं कमलनाथ जी से बता देना चाहता हूं कि हां मैं कुत्ता हूं क्योंकि मेरा मालिक मेरी जनता है जनता… हां कमलनाथ जी मैं कुत्ता हूं क्योंकि कुत्ता अपने मालिक और अपने दाता की रक्षा करता है. हां कमलनाथ जी मैं कुत्ता हूं क्योंकि यदि कोई भी व्यक्ति मेरे मालिक को उंगली दिखाए तो और मालिक के साथ भ्रष्टाचार करे… विनाशकारी नीति दिखाए तो यह कुत्ता काटेगा उसे… हां मैं कुत्ता हूं क्योंकि मुझे गर्व है कि मैं अपनी जनता का कुत्ता हूं.”